गुरुवार, 21 नवंबर 2024

गीत : मीत तुम्हारे होकर बैठे हैं

 29-08-2024

हर दुविधा से हाथ हमारे धोकर बैठे हैं

सचमुच हम तो मीत तुम्हारे होकर बैठे हैं। 


ग्रंथ न जाने कितने पलटे पढ़ बस ढाई आँखर पाए

सारे गीत सभी छंदों की तह में ढाई आँखर पाए। 


कहाँ यत्न से ये आते हैं सरल बहुत होकर भी तो

हम इनको पाने में सबकुछ खोकर बैठे हैं। 

सचमुच हम तो...


भूले अपना और पराया जब से प्रेम पंथ अपनाया

सब में मूरत एक समाई सब में एक रुपहली छाया


तुलसी चौरे में उग आया पौधा रूप तुम्हारा ले

उर-आँगन में बीज तुम्हारा बोकर बैठे हैं।

सचमुच हम तो...


सारी बाधाएँ आई हैं हिस्से अपने शुभे सुनो! 

हर असमंजस रहा चिढ़ाता भ्रमित पंथ हर किसे चुनो


चल-चल राह बनाने वाले राह कहाँ से भटकेंगे अब

खाए जीवन में पग-पग पर ठोकर बैठे हैं।

सचमुच हम तो...

©️ सुकुमार सुनील

कोई टिप्पणी नहीं:

Exam Preparation – परीक्षा की तैयारी और AI से सफलता का नया रास्ता | Smart Study Tips

 Exam Preparation – परीक्षा, पढ़ाई और AI : सफलता की नई क्रांति प्रस्तावना परीक्षाएँ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चाहे स्कूल- कॉले...