रविवार, 11 दिसंबर 2022

ग़ज़ल (स्याह निकले जो कहकर उजाले मिले)

 *उजाले मिले....*


स्याह निकले जो कहकर उजाले मिले

तेज़ छुरियों से भी भोले-भाले मिले।


देखकर हम निशां  जिनके चलते गए

पैर वो दूसरों के हवाले मिले।


देके हमको गये वो जहाँ का पता

उन घरों पर पड़े सिर्फ ताले मिले।


दे रहे थे हमें राह फूलों भरी

चल पड़े तो नदी और नाले मिले।


दर-बदर जन्म भर हम भटकते रहे

तब कहीं पेट को दो निबाले मिले।


उनको बैठे बिठाये गगन मिल गया

चलने वालों को पैरों में छाले मिले।


जान खेतों में 'सुकुमार' लेकर खड़े 

भूख से पस्त वे गाँव वाले मिले।

©️सुकुमार सुनील

कोई टिप्पणी नहीं:

Exam Preparation – परीक्षा की तैयारी और AI से सफलता का नया रास्ता | Smart Study Tips

 Exam Preparation – परीक्षा, पढ़ाई और AI : सफलता की नई क्रांति प्रस्तावना परीक्षाएँ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चाहे स्कूल- कॉले...