रविवार, 20 नवंबर 2022

गीत ( याद रहा है पल-पल मुझको दीपों सा बुझ-बुझ जलना)


 झंझाएँ झुँझला-झुँझलाकर पग-पग सन्मुख आईं पर

याद रहा है प्रतिपल मुझको दीपों सा बुझ-बुझ जलना।


मुस्कानों की शक्ति सघनतम अपने पास अपरिमित है

अश्रु! अश्रु से भी क्या जिनकी क्षणभर उम्र कदाचित है।


कितने उल्कापिण्ड गिरे इस शस्यश्यामला बसुधा पर 

सदा अपेक्षित रहा किन्तु वह बूँदों का टिप-टिप गिरना।

याद रहा है प्रतिपल मुझको दीपों सा बुझ-बुझ जलना।.. 


मृत-मृग चर्म भस्म कर देती फूँक-फूँक फौलाद कठिन 

सन्मुख जीवित स्वाँस ऊष्म के बाधा कौंन खड़ी हो तन।


कितने ही नग सीना ताने अड़े रहे अपनी हठ पर

विजयी हुआ किंतु माँझी का ले कुदाल कण-कण लड़ना।

याद रहा है प्रतिपल मुझको दीपों सा बुझ-बुझ जलना।.. 


संकल्पों के दृढ घेरे से कौन अलभ मंजिल होगी

कूदा वही सिंधु में जिसको प्राणों से ऊपर मोती।


आत्म-मुग्ध तो अम्बर भी था अपनी अगणित ऊँचाई पर

किंतु सीखकर ही माने हम पंख लगा फर-फर उड़ना।

याद रहा है प्रतिपल मुझको दीपों सा बुझ-बुझ जलना।...

©️सुकुमार सुनील

14 टिप्‍पणियां:

Anita ने कहा…

Sabhi kavitayen bht hi acchi likhi gayi hain.....ye bhi unke se ek hai.....bht hi sunder kavya rachna

बेनामी ने कहा…

Awesome

Sukumar Sunil ने कहा…

बहुत-बहुत हार्दिक आभार व अभिनंदन आदरणीया 🙏 🙏 🙏

Sukumar Sunil ने कहा…

बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद व आभार 🙏🙏🙏🙏

बेनामी ने कहा…

Bahut hi accha Geet hai bhaiya ji

Sukumar Sunil ने कहा…

बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद भैय्या 🙏🙏🙏🙏

बेनामी ने कहा…

Hm sb bahut saubhagyashali h jo hme aapki kavita pdne ka avsar milta h. Or mai aasha krunga ki ye saubhagya hme aise hi milta rhe...

Sukumar Sunil ने कहा…

अपनों यही अपनत्व और उत्साहवर्धन मेरी ऊर्जा है। बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद नमन 🙏 🙏 🙏 🙏 आपको

Sukumar Sunil ने कहा…

अपनों यही अपनत्व और उत्साहवर्धन मेरी ऊर्जा है। बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद नमन 🙏 🙏 🙏 🙏 आपको

Sukumar Sunil ने कहा…

बहुत-बहुत हार्दिक आभार 🙏 😊

बेनामी ने कहा…

एक से एक अद्भुत रचनाएं...👌👌 आपकी इस अद्भुत अद्वितीय कला को नमन🙏

Sukumar Sunil ने कहा…

आपकी पारखी दृष्टि को प्रणाम 🙏 बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद व आभार आदरणीय 😊 🙏 🙏 🙏 🙏

बेनामी ने कहा…

Bahut Sundar lines 👌👌💐💐

बेनामी ने कहा…

Bahut Shandar lines

Exam Preparation – परीक्षा की तैयारी और AI से सफलता का नया रास्ता | Smart Study Tips

 Exam Preparation – परीक्षा, पढ़ाई और AI : सफलता की नई क्रांति प्रस्तावना परीक्षाएँ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चाहे स्कूल- कॉले...