गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

गीत: मैं दर्पण हूँ, मैं तो बस प्रतिविम्ब दिखाता हूँ

 11-01-2022


मैं दर्पण हूँ, मैं तो बस प्रतिविम्ब दिखाता हूँ।

तुम जो भी हो तुम्हें तुम्हारे सन्मुख लाता हूँ।


लट काली क्या धवल केश से अपना लेना-देना

रूप, रूप को, हाँ अरूप को ज्यों का त्यों लिख देना।

होठ का रंग,नाक का नक्शा या ठोड़ी का तिल हो

जिसकी जैसी भाव भंगिमा जिसका जैसा दिल हो।

निश्छल मन की सहज तूलिका ले सच के रंगों से

आँखों के पर्दे पर मैं तस्वीर बनाता हूँ।

मैं दर्पण हूँ, मैं तो बस.....


सही गलत का, भान नहीं है, मुझको तुम सच मानो

निर्विकार अतर्क्य और मुझको अबोध ही जानो।

दागों को बेदाग नहीं मैं कह सकता कैसे भी

रोम-रोम स्पष्ट दिखता तुम जो भी जैसे भी। 

प्रश्न चिह्न का प्रश्न कोई कब उठता मेरे मन में 

किंतु क्या कैसे क्यों क्योंकर नहीं लगाता हूँ।

मैं दर्पण हूँ, मैं तो बस.....


हो सकता है धूल कभी छा जाती होगी मुख पर

लेकिन वह भी क्लेश कोई कब लाती मेरे सुख पर।

मैं अभाव में निज हाथों के पोंछ नहीं पाता हूँ 

अतः धूल को धूल सरीखा ही मैं दिखलाता हूँ। 

उठा न पाए उँगली कोई मुझ पर मीत अतः मैं 

कभी-कभी तो खुद को खुद के सन्मुख पाता हूँ। 

मैं दर्पण हूँ, मैं तो बस.....


©️सुकुमार सुनील

गीत: ये सलोने गीत की उनहार लड़के

 10-10-2022

शुष्क से दिखते सदा हर आर्द्रता सह

हैं नदी के पत्थरों से यार लड़के

स्वप्न का संसार सीने में सँजोए

ये सलौने गीत की उनहार लड़के।


मुस्कराहट में छिपाकर मौन कुण्ठा 

वेदनाएँ भर असीमित चल रहे हैं

है डगर अनजान पग-पग पर अँधेरा 

दीप जैसे स्वयं पल-पल जल रहे हैं।

विवशताएँ नियम शाश्वत हो गईं हैं 

पात्र सह-अनुभूति के कम ही रहे ये

हो गए दायित्व के आदी हैं काँधे

सूर्य जैसे नित्य ही उग-ढल रहे हैं। 

भावना को छंद में बाँधे हुए से

कल्पना का काव्यमय व्यापार लड़के।


क्या करे मन पल नहीं वैराग्य के ये? 

प्रातः सी कमसिन अवस्था गुनगुनी है 

मोड़ पर हर है ठिठकना सहज फिर भी

चाह में इनकी कि ज्यों संजीवनी है।

हो गए अभ्यस्त हैं पग ठोकरों के 

राह के कंकड़ इन्हें पहचानते हैं 

इसलिए दिन-रात इनको एक जैसे

धूप भी इनके लिए तो चाँदनी है। 

अनगिनत नयनों में तट बनकर बस ये

जग-सरित में तृण-सरिस पतवार लड़के ।


श्वेद में भीगे सबेरे, साँझ इनके

अरुणिमा नभ की कि अपलक ताकते हैं

शक्ति का संचार हो अनवरत तन में

धूल को कर स्वर्ण-भस्मी फाँकते हैं।

ब्रह्ममहूरत ही नहीं हर पहर इनके

स्वाँस की धुन सुन नयन निज खोलता है

तोड़ हर अवरोध झुकते और झुकाते

ये सतत मुड़ते-मुड़ाते चल रहे हैं 

बह रहे उठ-उठ औ गिर-गिर जल सरीखे 

दो तटों के मध्य सँकरी धार लड़के ।

©️ सुकुमार सुनील

गीत: सुख तो सुख थे जग से मेरे दुःख भी नहीं पचे

 सुख तो सुख थे जग से मेरे दुःख भी नहीं पचे

कैसे रोऊँ? अब आँखों में आँसू नहीं बचे।


देख नयन में नमी आँख छुटकी भर लाती है 

छोटू की व्याकुलता मुझसे सही न जाती है। 

कई दिनों तक टीस भूख की वे सह जाते हैं 

बाद प्रतीक्षा के नित ही भूखे सो जाते हैं। 

हाय राम! कैसे सहता हूँ इतनी लाचारी 

दुनिया को हँसना क्या मेरे रोदन नहीं जँचे। 

कैसे रोऊँ? अब आँखों में आँसू नहीं बचे..... 


सुस्त देखता जब भी मालिक मुझ पर झल्लाता

कल से काम न करने आना मुझको धमकाता। 

सहानुभूतियों वाले जैसे दिन ही चले गए

जीवन, मृत्यु न जाने किसके हाथों छले गए?

एक जान के साथ बँधीं हैं तीन-तीन जानें

इसीलिए ही बस फाँसी के फंदे नहीं रचे।

कैसे रोऊँ? अब आँखों में आँसू नहीं बचे.....


कहते हैं सब काम बहुत है करने वालों को

कौन पढ़ेगा आकर मेरे मौन मलालों को।

खाक छानता फिरता दर-दर सबकी सुनता हूँ

एक-एक दाना चिड़िया के जैसे चुनता हूँ। 

एक भूल की थी बचपन में शिक्षा पा न सका

इसीलिए दोपहर दुःख के अब  तक नहीं लचे। 

कैसे रोऊँ? अब आँखों में आँसू नहीं बचे.....


करूँ प्रतिज्ञा अब यदि मैं जीवित रह पाऊँगा

भूखा रह लूँगा बच्चों को किंतु पढ़ाऊँगा।

यह कलंक जो मुझे मिला है इसे मिटाना है

अपने छोटू और छुटकी को योग्य बनाना है। 

सेवा का हो भाव और अवसर भी खूब मिलें

उनके जीवन में अभाव का ताण्डव नहीं मचे। 

कैसे रोऊँ? अब आँखों में आँसू नहीं बचे..... 

सुख तो सुख थे जग से मेरे दुःख भी नहीं पचे ।

©️ सुकुमार सुनील

गीत : प्रेम को पूजा समझकर जी रहा हूँ

 1-12-2022

कर दिए अर्पित, शिवालय पर, तुम्हारे पत्र सारे

प्रेम को पूजा, समझकर जी रहा हूँ।


 है दृगों में ओम जो ऊपर लिखा था

अक्श वह हर जो कि पढ़ने में दिखा था

हैं छपे स्मृति पटल पर कृष्ण-राधा

नित्य जो संबोधनों में सतत साधा

याम आठों दिव्यरस अनुभूतियों का

सहज ही श्रद्धा सहित मैं पी रहा हूँ।

प्रेम को पूजा समझकर जी रहा हूँ।...


बैठकर इकटक लगन जो थी लगाई

बन गई इस जन्म की सच्ची कमाई

ध्यान कोई धर न पाया हूँ अलग से

सोचकर तुमको विलग होता था जग से

पाई थी तल्लीनता पढ़ चिट्ठियों को

कल्प से हूँ ध्यानरत अब भी रहा हूँ।

प्रेम को पूजा समझकर जी रहा हूँ ।...


भाव की तह तक न मैं था पहुँच पाया

इसलिए हर भाव प्रभु-पद में चढ़ाया

हो गया हर अश्रु गंगाजल सरीखा

ज्यों बसा हर साँस में शुचि ज्ञान गीता

बह रहा है प्राण में संगीत अविरल

गीत का अतृप्त अभिलाषी रहा हूँ। 

प्रेम को पूजा समझकर जी रहा हूँ ।...

©️ सुकुमार सुनील 

Exam Preparation – परीक्षा की तैयारी और AI से सफलता का नया रास्ता | Smart Study Tips

 Exam Preparation – परीक्षा, पढ़ाई और AI : सफलता की नई क्रांति प्रस्तावना परीक्षाएँ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चाहे स्कूल- कॉले...