शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

ग़ज़ल (प्यार की बातें)

 *प्यार की बातें....*


प्यार अभिसिंचित सुखद संसार की बातें

व्याप्त मधुवन में मृदुल मनुहार की बातें।

जीतना है जीतेंगे हम स्वयं को भी हार 

हार-जीतों से पृथक हैं  प्यार की बातें।।

भीतर से कितने खोखले अब हो गए हैं हम

रहतीं हैं जिव्हा पर सदा तकरार की बातें।

मोड़ लेते हैं नयन कर्तव्य के पथ से 

याद रहतीं हैं महज अधिकार की बातें।

कह रहे हैं लोग सब कड़वी उन्हें बहुत 

साथ जो सच के खड़ीं "सुकुमार" की बातें।

©️सुकुमार सुनील

कोई टिप्पणी नहीं:

Exam Preparation – परीक्षा की तैयारी और AI से सफलता का नया रास्ता | Smart Study Tips

 Exam Preparation – परीक्षा, पढ़ाई और AI : सफलता की नई क्रांति प्रस्तावना परीक्षाएँ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चाहे स्कूल- कॉले...