*अनंतिम पत्रिका हेतु ---*
〰️🍥 *सजल*🍥 〰️
*तथ्यों का सम्मान करेंगे*
*सच का अनुसंधान करेंगे*
श्वास हमारी कंठ तुम्हारा
मिलकर मंगलगान करेंगे
*बहने दो ये विषधाराएँ*
*हम शिव हैं विषपान करेंगे*
संकल्पों के पर्वत हैं हम
अंबर का अनुमान करेंगे
निष्ठुरता बलवती हुई है
चलो दया का दान करेंगे
*धरा छोड़ सुकुमार उड़ चले*
*उनकी विफल उड़ान करेंगे*
*--- सुकुमार सुनील*
फिरोजाबाद (उ०प्र०)
©️सुकुमार सुनील
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें