मंगलवार, 29 नवंबर 2022

गीत (रंग-रँगीला अम्बर)

 रंग-बिरंगी धरा हुई है

रंग-रँगीला अम्बर

दशों-दिशाएँ फाग सुनाएँ

नाचें मंथर-मंथर।


डाल-डाल पर मस्ती छाई झूम रहे वन-उपवन

अलसी खनके और चने के पदचापों में रुन-झुन। 

महक रहा महुआ आमों का अंग-अंग बौराया 

अहा! पलाशों की फुनगी पर होली का मद छाया। 


कोयल घोल रही कलरव में अपना मधुरिम गान

सुन आँगन-घर बाग-विपिन से नीरवता छूमंतर।....

रंग-बिरंगी धरा हुई है रंग-रँगीला अम्बर... 


तन-मन में उन्माद जगा है बाल-वृद्ध-योवन के

सम्मोहन भर रहा कुलांचें पंख लगे बचपन के।

मनभावन के रंग-रचे हैं मनभावन के सपने

रूप-गाँव के मेले में प्रिय ढूँढें अपने-अपने। 


छलक रहीं हैं नेह-कमोरीं  गैल-गली-दालान

भीग रहे रँग-रस-रिमझिम में सबके पावन अंतर ।....

रंग-बिरंगी धरा हुई है रंग-रँगीला अम्बर ।.... 


ढ़ोल बजाते जुम्मन चाचा और बटेश्वर चँग है

हरबिंदर ने भी बाँधा कस अपना मृदुल मृदँग है ।

लगा एंथनी भी कुछ गाने एक अनोखी धुन से

सा-रे-गा-मा-पा-धा-नी सब साथ लिए चुन-चुन के। 


सारे स्वर मिल करने निकले कटुता का संधान 

हुई प्रवाहित समरसता की सलिल-सलिल अभ्यंतर।....

रंग-बिरंगी धरा हुई है रंग-रँगीला अम्बर ।.... 


नगर-गाँव घट-औघट-पनघट सब पर मधु छाया है

तीक्ष्ण-धूप में जैसे सुख का बादल गहराया है।

बैर-भाव सब हुए तिरोहित सब ही हिले-मिले हैं

चुटकी-भर के इस गुलाल से कितने सुमन खिले हैं।


वर्षों की तकरारें क्षण में भूल गईं सब ध्यान 

प्रीति-फुहारें झरतीं झर-झर रह-रहकर तदनंतर।...

रंग-बिरंगी धरा हुई है रंग-रँगीला अम्बर ।...

©️ सुकुमार सुनील 

कोई टिप्पणी नहीं:

Exam Preparation – परीक्षा की तैयारी और AI से सफलता का नया रास्ता | Smart Study Tips

 Exam Preparation – परीक्षा, पढ़ाई और AI : सफलता की नई क्रांति प्रस्तावना परीक्षाएँ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चाहे स्कूल- कॉले...