Cyber crime portal पर Loan scam complaint कैसे करें?
इस ब्लॉग में हम विस्तार से समझेंगे:
Loan scam क्या है और इसके प्रकार
Loan scam के शिकार होने पर क्या करें
Cyber crime portal पर complaint दर्ज करने की पूरी प्रक्रिया
Complaint दर्ज करते समय किन बातों का ध्यान रखें
Loan scam से बचने के तरीके
Loan Scam क्या है?
Loan scam वह ऑनलाइन धोखाधड़ी है जिसमें ठग नकली ऐप, वेबसाइट, या सोशल मीडिया विज्ञापन के जरिए लोगों को आसान और तेज़ लोन का झांसा देते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति आवेदन करता है, उनसे प्रोसेसिंग फीस, इंश्योरेंस चार्ज या अन्य शुल्क के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं। कई बार उनके बैंक डिटेल्स और KYC डॉक्यूमेंट्स का दुरुपयोग भी किया जाता है।
Loan Scam के प्रकार
1. Fake Loan Apps – गूगल प्ले स्टोर पर नकली ऐप जो RBI से अप्रूव नहीं होते।
2. Phishing Calls/Emails – लोन ऑफर करने का दावा कर OTP और अकाउंट डिटेल निकालना।
3. Advance Fee Scam – लोन मिलने से पहले एडवांस प्रोसेसिंग फीस माँगना।
4. Data Misuse – KYC डॉक्यूमेंट्स का उपयोग करके अन्य धोखाधड़ी करना।
Loan Scam का शिकार होने पर क्या करें?
अगर आप किसी loan scam के शिकार हो गए हैं, तो घबराएँ नहीं। तुरंत इन स्टेप्स को फॉलो करें:
अपने बैंक से तुरंत संपर्क करें और ट्रांज़ैक्शन ब्लॉक करवाएँ।
ATM/Debit कार्ड या नेटबैंकिंग पासवर्ड तुरंत बदलें।
Loan scam की पूरी जानकारी सुरक्षित रखें (SMS, ईमेल, ऐप डिटेल, ट्रांज़ैक्शन रिसीट)।
तुरंत cybercrime.gov.in complaint पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें।
Cyber Crime Portal (cybercrime.gov.in) पर Complaint कैसे दर्ज करें?
भारत सरकार ने National Cyber Crime Reporting Portal (cybercrime.gov.in) शुरू किया है जहाँ कोई भी नागरिक आसानी से complaint कर सकता है। यह प्रक्रिया बिल्कुल ऑनलाइन है।
Step-by-Step Complaint Filing Process
1. वेबसाइट खोलें
अपने ब्राउज़र में cybercrime.gov.in ओपन करें।
2. शिकायत का प्रकार चुनें
"Report Other Cyber Crimes" पर क्लिक करें।
अगर यह Loan Scam है, तो Financial Fraud कैटेगरी चुनें।
3. लॉगिन करें
अपना राज्य चुनें।
मोबाइल नंबर डालें और OTP से वेरिफाई करें।
4. डिटेल भरें
Complaint category: Online Financial Fraud / Loan Scam चुनें।
Victim details (नाम, पता) आदि लिखें |
Personal loan लेते समय क्या सावधानियां हैं जरूरी?पढ़ें।
https://sukumarsunil.blogspot.com/2025/08/blog-post.html
Online loan Fraud से बचाव।पढ़ें।
https://sukumarsunil.blogspot.com/2025/08/online-loan-fraud-in-india.html
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें