शनिवार, 30 सितंबर 2023

गीत : हाथों की बेरंग लकीरों में रँग भरने वाले हो

 04-09-2023


आप जगत की सब खुशियों के सर्जक बड़े निराले हो

हाथों की बेरंग लकीरों में रँग भरने वाले हो।


होठों पर मुस्कान बाँटने सब पीड़ाएँ पीते 

परहित में ही अधिक स्वयं को थोड़ा-थोड़ा जीते।

पग-पग पर मर्यादाओं की रह  लक्ष्मण रेखा में 

कुम्भकार की भाँति घड़े मिट्टी के गढ़ने वाले हो। 

हाथों की बेरंग लकीरों में...


अँधियारों में राह सुझाते दिव्य दृष्टि के दाता

हर भटकन में बन आ जाते मात-पिता-गुरु-भ्राता।

युग-उपवन को आप बनाते सुमनों का संसार 

जन्म न देते किंतु आप ही जीवन देने वाले हो।

हाथों की बेरंग लकीरों में...


तत् त्वम् पूषण् अपावृणु से चल अमृतम् गमय तक

धरती-अंबर चीर ले गए चंद्रयान तुम त्रय तक।

होते होंगे ईश धरा पर किंतु आप जगदीश

अक्षर-अक्षर दीप बनाकर ज्योति जलाने वाले हो।

हाथों की बेरंग लकीरों में...

©️ सुकुमार सुनील

कोई टिप्पणी नहीं:

Exam Preparation – परीक्षा की तैयारी और AI से सफलता का नया रास्ता | Smart Study Tips

 Exam Preparation – परीक्षा, पढ़ाई और AI : सफलता की नई क्रांति प्रस्तावना परीक्षाएँ हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चाहे स्कूल- कॉले...